उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिल्ला बॉर्डर: ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार किसान, ले रहे क्रॉलिंग ट्रेनिंग - किसान क्रॉलिग की ट्रेनिंग चिल्ला बॉर्डर

दिल्ली पुलिस की अनुमति न देने के बाद भी किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड करने के लिए अड़े हुए हैं. इसी के चलते चिल्ला बॉर्डर पर किसान न सिर्फ ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल कर रहे हैं, बल्कि पुलिस की रुकावट से संघर्ष करने के लिए क्रॉलिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.

tractor parade at chilla border
ट्रैक्टर परेड के लिए किसान कर रहे तैयारी.

By

Published : Jan 21, 2021, 11:07 PM IST

नोएडा:भारतीय किसान यूनियन भानु गुट आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के साथ ही ट्रैक्टर परेड की भी योजना बना ली है, जिसे लेकर किसान चिल्ला बॉर्डर पर रोजाना रिहर्सल करने में लगे हुए हैं. गुरुवार को किसानों ने रिहर्सल के रूप में ट्रैक्टर मार्च किया. साथ ही धरना स्थल पर क्रॉलिग भी की. किसानों को परेड की तैयारी आगरा से आए एक भूतपूर्व सैनिक करा रहे हैं. किसानों का कहना है कि किसी भी हाल में 26 जनवरी को दिल्ली में परेड करके रहेंगे. दिल्ली पुलिस या भारत सरकार हमें इंडिया गेट जाने दे या न दे, दिल्ली में हम जाकर रहेंगे और परेड जरूर करेंगे.

ट्रैक्टर परेड के लिए किसान कर रहे तैयारी.

आंसू गैस के गोले से बचाएगी क्रॉलिंग

26 जनवरी को जब किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और परेड करने निकलेंगे. इस दौरान पुलिस जब उनके ऊपर बल प्रयोग करती है या फिर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां छोड़ने का काम करेगी तो किसान किस तरह से पुलिस के प्रहार से बचेंगे. इसके लिए आगरा से आए भूतपूर्व सैनिक रामनाथ सिंह किसानों को क्रॉलिग करके ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसके साथ ही किसानों ने गुरुवार को चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली का रिहर्सल भी किया. किसान प्रतिदिन अपनी उपस्थिति बॉर्डर पर और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ नया करने में लगे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन से लेकर शासन तक अधिकारी किसानों पर निगरानी रखे हुए हैं.

हर परिस्थिति से निपटने को तैयार

चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का कहना है कि वह सरकार के हर हथकंडे से निपटने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. सरकार जिस तरह से भी किसानों को रोकने की कोशिश करेगी, हम उसका पलट कर जवाब जरूर देंगे. आगामी 26 जनवरी को हर हाल में दिल्ली जाकर रहेंगे और ट्रैक्टर रैली के साथ ही परेड भी जरूर करेंगे. भले ही हमें इंडिया गेट की जगह रिंग रोड पर जाना पड़े, पर जाएंगे जरूर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details