नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हक नहीं मिलेगा, तब तक वापस नहीं जाएंगे. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. किसान नेता सुखबीर सिंह पहलवान ने कहा कि किसानों को उनका घर नहीं मिल रहा है. नोएडा विकास के लिए किसानों ने प्राधिकरण को जमीन दी, लेकिन उसके बदले में न तो 10 परसेंट के प्लॉट मिले और न ही 64 परसेंट मुआवजा. ऐसे में मजबूरन किसानों को प्राधिकरण का घेराव करना पड़ रहा है.
ग्रेटर नोएडा: होंडा कंपनी में प्रोडक्शन हुआ बंद, हजारों कर्मचारी हुए बेरोजगार - किसान नोएडा प्राधिकरण प्रदर्शन
नोएडा में सैकड़ों की संख्या में किसान हुए इकट्ठा हुए और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि किसानों ने प्राधिकरण को अपनी जमीन दी, लेकिन आजतक 10% प्लॉट और 64% मुआवजा किसानों को नहीं मिला है.
![ग्रेटर नोएडा: होंडा कंपनी में प्रोडक्शन हुआ बंद, हजारों कर्मचारी हुए बेरोजगार होंडा कंपनी में प्रोडक्शन हुआ बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9957693-thumbnail-3x2-image.jpg)
होंडा कंपनी में प्रोडक्शन हुआ बंद
होंडा कंपनी में प्रोडक्शन हुआ बंद
उन्होंने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब किसानों के घर भी छीनने पर प्राधिकरण आमादा है. प्राधिकरण की नीति के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जब तक किसानों को हक नहीं मिल जाता, तब तक प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा.
रस्साकसी जारी
दरअसल लंबे वक्त से किसानों और प्राधिकरण के बीच रस्साकशी जारी है. 10% प्लॉट और 64% मुआवजे को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि किसानों को शांत कराने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.