नोएडा:कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले से ही मुश्किल में फंसे देश के किसानों की मुश्किलें पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने और बढ़ा दी हैं. किसान अब फसल को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता में डूबे हैं. ऐसे में टिड्डियों के दल से किसानों को किस तरह का डर सता रहा है? इसका पता लगाने हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और किसानों से बात की.
जिला प्रशासन किसानों को करेगा सजग
टिड्डियों का यह दल ईरान, पाकिस्तान समेत अफ्रीका को भी मुश्किल में डाल चुका है. माना जा रहा है कि ये टिड्डी दल पाकिस्तान से चलकर हमारे देश में पहुंचा है. जबकि राजस्थान-मध्यप्रदेश के रास्ते अब टिड्डियों का ये दल यूपी में दाखिल हो चुका है.