नोएडाः जनपद नोएडा के सेक्टर 14-A स्थित जिला बॉर्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु ने बुधवार को महापंचायत का आह्वान किया है. इस पंचायत में जो निर्णय लिया जाएगा, उसी के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. किसानों का कहना है कि किसी भी हाल में सरकार द्वारा बनाए गए कानून को नहीं माना जाएगा.
किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा की जा रही वार्ता से अब कोई निष्कर्ष नहीं निकलने वाला है, हम अब किसी भी हाल में दिल्ली जरूर जाएंगे. सरकार सिर्फ किसानों के आंदोलन को गलत रूप देना चाहती है, जो हम होने नहीं देंगे. आज की पंचायत में जो किसान नहीं आ पाएंगे, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संदेश दिया जाएगा. सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी, तो आने वाले समय में किसानों का आंदोलन एक जन आंदोलन का रूप ले लेगा.