नई दिल्ली/नोएडा: साल 1999 में ओडिशा में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी थी. 20 साल बीत गए हैं लेकिन परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है. साल 2018 में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. पीड़ितों ने करीब डेढ़ साल तक ओडिशा में धरना दिया, 6 महीने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया और अब परिवार नोएडा के फिल्म सिटी पहुंचा है.
पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार
पीड़ित परिवार अब तख्ती लेकर फिल्म सिटी में धरने पर बैठा है और न्याय की गुहार लगा रहा है. मृतक की बेटी रुकसाना बानो और मृतक की पत्नी शाहिदा बेगम धरने पर बैठी हैं और CBI जांच की मांग कर रही हैं. जून, 2019 में केस बंद होने के बाद से लगातार परिवार सड़कों पर भटक रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है. मृतक के परिजनों ने मो. कादर, मो. बाबू और मो. राजा के खिलाफ धारा 302, 504 और 34 के तहत 2018 में मामला दर्ज है.