उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दादरी की होनहार छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाया छेड़खानी का आरोप - दादरी की होनहार छात्रा की मौत

दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर की रहने वाले जितेंद्र भाटी की बेटी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई. सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ स्कूटी से सिकंदराबाद जा रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो मनचले लगातार सुदीक्षा को छेड़ रहे थे. इसके चलते औरंगाबाद गांव के पास बाइक की स्कूटी में टक्कर हो गई. इस हादसे में सुदीक्षा की मौके पर मौत हो गई.

sudiksha bhati died in bulandshahr
सुदीक्षा भाटी की मौत

By

Published : Aug 11, 2020, 1:58 PM IST

नोएडा: बुलंदशहर में हादसे में हुई होनहार छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में लोगों की भीड़ लगी हुई है. परिजनों ने बुलेट सवार लोगों पर छेड़खानी करने और टक्कर मारने का आरोप लगाया है. परिजनों ने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग की है.

अपने चाचा के साथ जा रही थी सुदीक्षा भाटी
दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर की रहने वाले जितेंद्र भाटी की बेटी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ स्कूटी से सिकंदराबाद जा रही थी. उसी दौरान बुलेट मोटर साइकिल दो मनचले लगातार सुदीक्षा को छेड़ रहे थे.

सुदीक्षा भाटी की मौत

इसके कारण औरंगाबाद गांव के पास बाइक की स्कूटी में टक्कर हो गई. इस हादसे में सुदीक्षा की मौके पर मौत हो गई. सुदीक्षा को अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज से तकरीबन चार करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी. कोरोना संकट के कारण वह जून में अमेरिका से लौटी थी. उसे 20 अगस्त को लौटना था.

हादसे में हुई सुदीक्षा की मौत, पूरे गांव में मातम पसरा
सुदीक्षा भाटी की मौत से डेयरी स्कैनर पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. जितेंद्र भाटी की बेटी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी. साल 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था. टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज में दाखिला मिल गया था. इसके बाद उसे 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी.

जून में वो कोविड-19 के कारण गांव लौट आई थी. 20 अगस्त को उसे अमेरिका जाना था. सुदीक्षा अपने मामा से मिलने सिकंदराबाद जा रही थी. परिजनों का आरोप है कि बुलेट बाइक पर सवार दो मनचले लगातार सुदीक्षा को छेड़ रहे थे, फब्तियां कस रहे थे, स्टंट कर रहे थे. इसके चलते बाइक से स्कूटी में टक्कर लगी और सुदीक्षा सड़क पर गिर पड़ी. सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details