उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: प्रदूषण पर सख्त प्रशासन, फैक्ट्री सीज, 2 अरेस्ट

गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एक फैक्ट्री में अवैध निर्माण होता हुआ पाया गया, जिसमें निर्माण कार्य की एनओसी प्रदूषण विभाग से प्राप्त नहीं की गई थी. इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

प्रदूषण पर सख्त प्रशासन, फैक्ट्री सीज...2 अरेस्ट.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:54 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विभागीय अधिकारी बड़े स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे है. इस क्रम में उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह, प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से अभियान संचालित किया गया.

प्रदूषण पर सख्त प्रशासन.

फैक्ट्री में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई
अभियान के अंतर्गत ईकोटेक ग्रेटर नोएडा प्लाट नंबर-27 पर फैक्ट्री में अवैध निर्माण होता हुआ पाया गया, जिसमें निर्माण कार्य की एनओसी प्रदूषण विभाग से प्राप्त नहीं की गई थी.

दो लोगों को भेजा जेल
इस क्रम में प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस फैक्ट्री को सील कर दिया है. यहां पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई संयुक्त टीम ने की है. उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये अभियान उनके क्षेत्र में आगे भी इसी प्रकार संचालित रहेगा. यदि कहीं पर वायु प्रदूषण करने के संबंध में किसी प्रकार का निर्माण पाया जाएगा तो इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
दरअसल जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details