गौतमबुद्ध नगर: जिले के नए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट सूरजपुर में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार्ज संभाला. जिलाधिकारी ने सुबह छह बजे एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, मुख्य विकास अधिकारी, SDM और तहसीलदार से बंद कमरे में जिले के बारे में समीक्षा की. विषम परिस्थितियों में गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने चार्ज संभाला है. नये जिलाधिकारी ने सुबह 10 बजे सभी आलाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : तेलंगाना में छह मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज
शहरवासियों से की अपील
जिलाधिकारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है. बचाओ ही सावधानी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि एसेंशियल कमोडिटीज को जिला प्रशासन की तरफ से सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में हो रही है परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज
सीज फायर कंपनी को सील करने के आदेश
गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीज फायर कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई और सील करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.