नोएडा:पंचायती चुनाव को ध्यान में रखते हुए गौतमबुध नगर कमिश्नरी में कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस अवैध रूप से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग भी जगह-जगह छापेमारी करने में लगा हुआ है.
इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग और ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर के पास एक गाड़ी को पकड़ा गया. इसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से शराब बरामद हुई. कार चालक को शराब सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है. आरोपी के कब्जे से 750 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपी की पहचान संजीव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:हत्या मामले में आनंद विहार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार