नई दिल्ली/नोएडा: 'EVM हटाओ, देश बचाओ' पैदल यात्रा करने वाले ओंकार सिंह गुरुवार को नोएडा पहुंचे. नोएडा में फेसबुक के माध्यम से जुड़े कुछ लोगों ने उनका स्वागत किया. यात्रा कर रहे ओंकार सिंह का कहना है कि जैसे राजा की जान तोते में हुआ करती थी वैसे PM मोदी की जान EVM में बसती है.
'EVM हटाओ, देश बचाओ' का नारा देने वाले ओंकार सिंह पहुंचे नोएडा
ओंकार सिंह जिन्होंने 'EVM हटाओ, देश बचाओ' नाम की पैदल यात्रा शुरु की है, वो गुरुवार को नोएडा पहुंच गए हैं. उनकी ये यात्रा 6000 कि.मी. की है, जो रुद्रपुर से शुरू हुई है.
18 अगस्त से शुरु है यात्रा
ये यात्रा 18 अगस्त को रुद्रपुर से शुरू हुई थी. रुद्रपुर से जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुरी, कोलकाता, कानपुर से होकर दिल्ली में खत्म होगी. यह यात्रा 6000 किलोमीटर की है.
यात्रा का मकसद
यात्रा कर रहे हो ओंकार सिंह ने बताया कि उनका मकसद वोटों की गिनती में हो रही चोरी को रोकना है. EVM मशीन बंद हो और बैलट से काउंटिंग की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया की मदद से जुड़े लोग उन्हें अपने-अपने शहरों में मिल रहे हैं.