उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडाः घर में कैद होने को मजबूर है मासूम, घर से बाहर निकलते ही मनचले करते हैं छेड़खानी - 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़

छात्रा का आरोप है कि शिकायत करने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

घर से बाहर नहीं निकल पा रही छात्रा

By

Published : Aug 28, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में मनचलों पर शिंकजा कसने के लिए गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का खौफ असलियत में नहीं दिख रहा है. दादरी कोतवाली क्षेत्र में मनचले युवक के डर से 11वीं की छात्रा घर से बाहर नहीं निकल पा रही है. आरोपी युवक रास्ते में रोककर रोजाना छात्रा से छेड़खानी करता है. विरोध करने पर हाथ पकड़कर और बैग छीनने की कोशिश करता है.

मनचले के डर से घर से बाहर नहीं निकल पा रही छात्रा

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

छात्रा का आरोप है कि शिकायत करने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित के परिजन पुलिस से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित छात्रा ने मनचले के चलते स्कूल जाना बंद कर घर की चारदीवारी में पढ़ने पर मजबूर हो गई है.

इस मामले को लेकर एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि छात्रा से इस तरह का मामला पहले सामने आया था और दोनों ही लोग पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details