नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले एरिया में ई-रिक्शा और ऑटो के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध डीसीपी ट्रैफिक द्वारा लगाया गया है ताकि लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके. इस प्रतिबंध को अमलीजामा पहनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक द्वारा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ऑटो और ई रिक्शा पर प्रतिबंध सुबह 8 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक रहेगा. जिसमें ऑटो और ई रिक्शा दोनों ही अट्टा मार्केट और सेक्टर अट्ठारह की तरफ नहीं जा सकेंगे. वहीं हजारों की संख्या में आने वाले लोगों को जाम का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.
नोएडा के सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट में आए दिन हजारों लोगों की भीड़ रहती है और लोगों को इस दौरान जाम का भी सामना करना पड़ता है. लोगों को आए दिन जाम का सामना करते हुए देखकर डीसीपी ट्राफिक गणेश साहा ने अट्टा पीर से सेक्टर 37, बोटैनिकल गार्डन तक जाने वाले रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि आए दिन इस लंबे रास्ते पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था. वहीं खासकर सेक्टर 18 और अट्ठा मेट्रो स्टेशन के नीचे ई-रिक्शा और ऑटो के काफी संख्या में खड़े होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. डीसीपी ट्रैफिक द्वारा प्लान तैयार करके अट्टा पीर चौराहे से ई रिक्शा और ऑटो के रूप में डायवर्सन किया गया है, जो अन्य वैकल्पिक रास्ते से होते हुए आगे जा सकते हैं.