ग्रेटर नोएडा:शनिवार सुबह सूरजपुर कोतवाली पुलिस और लूट करके भाग रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. घायल बदमाश कोरोना संकट काल में पैरोल पर जेल से छूटकर आया हुआ था.
ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल - surajpur police station
थाना सूरजपुर पुलिस को मोबाइल फोन और रुपये लूटने की सूचना मिली थी. इसके बाद 130 फुटा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस को मोबाइल फोन और रुपये लूटने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस की 130 फुटा रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में घायल बदमाश का नाम राहुल है जोकि बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक मोबाइल फोन, लूटे हुए 1800 रुपये, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इस दौरान 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.