नोएडा: शनिवार सुबह सेक्टर-15 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है. ये मुठभेड़ थाना 20 पुलिस की बदमाशों से सेक्टर 15 स्थित नाले के पास हुई.
घायल बदमाशों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 24 जून को इन बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर-9 की एक कंपनी में चोरी की थी. इन बदमाशों पर 15 से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं.
नोएडा के सेक्टर-15 नाले के पास थाना सेक्टर-20 पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. पुलिस मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में बाइक सवारों की तलाश में लग गई. इसी दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो लोगों को पुलिस ने देखा और रुकने का इशारा किया. इस पर बाइक सवार लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, तो दोनों बदमाश घायल हो गए. गोली बदमाशों के पैर में लगी है.