उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रे.नोए़डा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार - नोएडा में पुलिस एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश अजय के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

noida news
ग्रे.नोए़डा में मुठभेड़ में पकड़ा गया एक बदमाश.

By

Published : Sep 7, 2020, 1:50 AM IST

ग्रेटर नोएडा:जिले मेंऑटो सवारी बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ रविवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब एक ऑटो में सवार होकर कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे.

मुठभेड़ में पकड़ा गया एक बदमाश.

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच पीर के पास 130 मीटर रोड पर मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश अजय के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से 5,000 रुपये और एक मोबाइल फोन के साथ-साथ एक ऑटो को बरामद किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फरार बदमाशों की पुलिस कर रही तलाश
एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने घटना को लेकर बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. इसने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना सूरजपुर के साथ ही बादलपुर सहित अन्य थानों पर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मुठभेड़ के दौरान फरार इसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details