उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, चोरी की बाइक बरामद - noida news

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. बदमाश के पास चोरी की एक बाइक सहित तमंचा बरामद हुआ है.

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

By

Published : Jun 4, 2020, 12:06 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-20 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रिंकू नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश के पास चोरी की एक बाइक सहित तमंचा बरामद हुआ है.

नोएडा के सेक्टर-27 स्थित डी ब्लॉक से एक बदमाश बाइक चोरी करके भाग रहा था. वाहन मालिक ने चोरी की वारदात की सूचना 100 नंबर पर फोन करके दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

बदमाश की पहचान रिंकू के रूप में हुई है. इस बदमाश पर 24 से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस को इस आरोपी की काफी समय से तलाश थी. पुलिस के मुताबिक रूटीन चेकिंग के दौरान सेक्टर-27 के पास एक अज्ञात बाइक को रोकने का इशारा किया गया तो बदमाश ने बाइक दूसरी दिशा में भगा ली.

पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जब इस बदमाश को सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी के पास रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से वहीं गिर गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी के कब्जे से लूट की बाइक सहित तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details