ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस और बदमाश के बीच डाढा गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ है. घायल बदमाश से लूट का मोबाइल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की गई है. पकड़ा गया बदमाश लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा समाचार
थाना बीटा-2 पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से एक शातिर बदमाश को मीनार वाली मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
जिले के थाना बीटा-2 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मीनार वाली मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जेल में बदमाश से पूछताछ की जा रही है.
एडिश्नल डीसीपी ने बताया
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिश्नल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जोकि चोरी और लूट की घटनाओं को अवैध असलहा के बल पर अंजाम देकर अवैध वसूली भी किया करता था. पुलिस फिलहाल बदमाश से पूछताछ कर रही है.