नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुर्शदपुर के जंगल में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश दीपक घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से एक तमंचा, खोखा कारतूस, 18 अवैध शराब की पेटी और एक कार बरामद हुई है.
नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शराब तस्कर को लगी गोली, एक गिरफ्तार - dcp greater noida
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुर्शदपुर के जंगल में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश दीपक घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी दादरी थाने से शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने दी जानकारी
शराब तस्कर के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पकड़ा गया शराब तस्कर शातिर किस्म का है. ये पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहा है. पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है.