नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-16 में PF घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं. प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यूपी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घर पर प्रीपेड मीटर लगाने का अभियान शुरू किया, लेकिन जिस तरह से यूपी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. उसको देखकर ऐसा लगता है कि हड़ताल आगे भी जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब प्रीपेड मीटर धारक अंधेरे में रहने को मजबूर होंगे.
रिचार्ज की समस्या
सेक्टर-5 हरौला के प्रीपेड बिजली मीटर उपभोक्ता बादल ने बताया कि 2 दिन से बिजली कर्मियों की हड़ताल होने के चलते रिचार्ज की समस्या शुरू हो गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मीटर में फिलहाल उनके 100 रुपये बचे हैं, सर्दियों के दिन होने की वजह से बिजली का कनेक्शन कम है अगर हड़ताल आगे भी जारी रही जल्द ही उनके घर में अंधेरा होगा.