उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: NIOS के 15 पाठ्यक्रमों का विमोचन, मदरसों को भी जोड़ने की तैयारी - नोएडा दिंदी न्यूज

नोएडा में सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) में भारतीय ज्ञान परंपरा के 15 विषयों की शिक्षण सामग्री का विमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया. इस दौरान निशंक ने कहा कि NIOS विश्व का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान है, जहां 40 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Mar 2, 2021, 10:45 PM IST

नोएडा :शहर के सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) में भारतीय ज्ञान परंपरा के 15 विषयों की शिक्षण सामग्री का विमोचन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया. NIOS ने वेद, योग, विज्ञान, व्यावसायिक कौशल और संस्कृत भाषा विषय का संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी में पाठ्यक्रम तैयार किया है जो कक्षा 3, 5 और 8 के समतुल्य है.

द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

ये भी पढ़ें :नई पहल: जेल में पुलिसकर्मी लगाएंगे बॉडी वार्ड कैमरा

इस मौके पर निशंक ने बताया कि NIOS विश्व का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान है, जहां 40 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जो लोग अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख पाते हैं, उनके लिए NIOS जैसी संस्था किसी संजीवनी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें :गुजरात मॉडल की तर्ज पर बसेगा 'न्यू नोएडा', औद्योगिक निवेश को मिलेगा बढ़ावा

आगे उन्होंने बताया कि NIOS ने अपनी 30 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान देश को कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं दिए हैं, जिससे देश का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा. शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की कार्ययोजनाओं पर मंत्री ने बताया कि देश के मदरसों के लिए भी एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और कई मदरसे भी NIOS के पाठ्यक्रम से जुड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details