उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EDMC को 34वें नोएडा फ्लावर शो में मिले कई पुरस्कार - East Delhi Municipal Corporation

EDMC के उद्यान विभाग ने शो के दौरान लगभग सभी श्रेणियों में पार्टिसिपेट किया था. इस दौरान उसकी कलाकृतियों को खूब सराहा गया. इसके अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित फ्लावर शो में भी EDMC ने कई विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते.

etv bharat
कलाकृति

By

Published : Feb 24, 2020, 1:49 PM IST

नोएडा:नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से 21 से 23 फरवरी 2020 तक 34वां नोएडा फ्लॉवर शो आयोजित किया गया. इस फ्लावर शो में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार जीते.

पुरस्कृत कलाकृति.

EDMC के उद्यान विभाग ने शो के दौरान लगभग सभी श्रेणियों में पार्टिसिपेट किया था. इस दौरान उसकी कलाकृतियों को खूब सराहा गया. इसके अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा आयोजित फ्लॉवर शो में भी EDMC ने कई विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते.

मोर.

'EDMC ने पहली बार लिया था हिस्सा'

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि नोएडा फ्लॉवर शो में EDMC को फ्लोरल एनीमल, स्पॉट गार्डन और ट्रे गार्डन श्रेणियों मे प्रथम स्थान हासिल हुआ.

आरके सिंह ने आगे बताया कि विभाग के अधिकारियों और मालियों ने शो के दौरान खूब मेहनत की और पुरस्कार जीते. उन्होंने बताया कि निगम ने पहली बार इस शो में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details