नोएडाः नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शेल्टर होम में मौजूद लोगों से बात की और उनका हाल जाना. नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 20 शेल्टर होम और 6 कम्युनिटी किचन बनाएं हैं, जहां पलायन कर रहे कामगर और मजदूरों के रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है.
नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण 'रोजाना 30 हजार फूड पैकेट का वितरण'
CEO प्राधिकरण रितु माहेश्वरी ने बताया कि 20 शेल्टर होम में लोगों के रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है. 6 कम्युनिटी किचन भी बनाएं गए हैं. लोगों के खाने की व्यवस्था प्राधिकरण और NGO की मदद से उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 30-35 हजार फूड पैकेट्स रोजाना लोगों तक पहुंचाया जा रहे हैं.
'नोएडा मेट्रो में संचालित सिटी बसें भी तैनात'
उन्होंने कहा कि खासकर पलायन कर रहे लोगों के लिए राशन की भी व्यवस्था की जा रही है. सीओ ने बताया कि नोएडा मेट्रो में संचालित सिटी बसों को भी वर्क सर्किल में तैनात किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि शहर में कोई भी भूखा ना सोए. प्राधिकरण की CEO ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी भूखा ना सोए.