उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में विशेष सर्विलांस अभियान शुरू, रोजाना 4 हजार लोगों की जांच

यूपी के नोएडा जिले में 10 दिवसीय सघन सर्विलांस अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत अब हर दिन 4,000 लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. बता दें यह अभियान 12 जुलाई तक चलेगा.

निरीक्षण करते अधिकारी.
निरीक्षण करते अधिकारी.

By

Published : Jul 3, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 4:24 PM IST

नोएडा:कोरोना जांच को बढ़ाने के लिए जिले भर मे चलाए जा रहे 10 दिवसीय सघन सर्विलांस अभियान का शुभारंभ हरौला सेक्टर-5 में किया गया. इस दौरान जनपद के नोडल अधिकारी एवं सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेन्द्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एल वाई मौजूद रहे.

निरीक्षण करते अधिकारी.

12 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम
12 जुलाई से चलने गए इस अभियान के लिए प्रतिदिन 40 टीमों द्वारा कोरोना की 4,000 जांच होंगी. प्रत्येक टीम में चिकित्सक, नर्स एवं लैब टेक्नीशियन को रखा गया है. प्रत्येक दिन 3,000 रियल टाइम पीसीआर टेस्ट और 1,000 एंटीजन जांच होगी. जांच की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण सभी टीमों को दिया गया है.

सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि बिसरख, दादरी, भंगेल, बादलपुर, जेवर व दनकौर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला चिकित्सालय में जांच की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इस अभियान में 300 से अधिक कंटेनमेन्ट जोन में भी सघन स्क्रीनिंग व जांच होगी.

लोगों को किया जागरूक
अभियान को शुरू करने के अवसर पर नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरौला सेक्टर-5 का भ्रमण कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही जन सामान्य को सोशल डिस्टेंसिंग, फेसकवर/मास्क पहनने और बार-बार हाथों को साबुन से अच्छे से धुलने तथा सैनेटाइज करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया. इस अवसर पर डीआईओ डॉक्टर नेपाल सिंह, अन्य जनपदीय अधिकारीगण, स्वास्थ विभाग के अधिकारीगण चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 3, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details