उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DU Admission: कटऑफ का बढ़ेगा इंतजार, सितंबर के आखिरी सप्ताह में हो सकती है जारी

DU में कटऑफ की तारीख में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. कटऑफ सिंतबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 17, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, कटऑफ की तारीख में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कटऑफ सिंतबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. यह बदलाव सीबीएसई कम्पार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा की वजह से किया जा सकता है.

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कम्पार्टमेंट/री अससेमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सिंतबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम 30 सिंतबर तक जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि डीयू में एडमिशन लेने वाले छात्रों में सबसे अधिक संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की होती है.

वहीं, डीयू एडमिशन चेयरपर्सन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी एडमिशन में शामिल होने का मौका देना चाहते हैं. कटऑफ की तारीख सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि एडमिशन के लिए छात्रों को कितना समय दिया जाएगा. इस पर कॉलेजों से बात करके ही फैसला लिया जाएगा. इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:DU: एडमिशन के लिए छात्रों को मिल सकता है कम समय, कट ऑफ पर दिखेगा रिजल्ट का असर

इसे भी पढ़ें:डीयू : एसओएल में दाखिले के लिए अगस्त के अंत से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details