नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, कटऑफ की तारीख में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कटऑफ सिंतबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. यह बदलाव सीबीएसई कम्पार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा की वजह से किया जा सकता है.
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कम्पार्टमेंट/री अससेमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सिंतबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम 30 सिंतबर तक जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि डीयू में एडमिशन लेने वाले छात्रों में सबसे अधिक संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की होती है.
वहीं, डीयू एडमिशन चेयरपर्सन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी एडमिशन में शामिल होने का मौका देना चाहते हैं. कटऑफ की तारीख सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.