उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः दोहरे हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा डबल मर्डर आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में अरूण त्यागी और डालचंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2021, 2:58 PM IST

ग्रेटर नोएडाःसातसितंबर 2020 को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी फरार चल रहा था. बिसरख थाना पुलिस ने तिहाड़ कोर्ट के आदेश पर यह गिरफ्तारी की है.

दोहरे हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार.

यह भी पढ़ेंः-तिलक नगर में ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, 18 गाडियां बरामद

यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में हुई था. जहां पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. वांछित अभियुक्त का नाम ओमवीर है, जो हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. आरोपी ने साजिश के तहत अरूण त्यागी और डालचंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ेंः-मोहन गार्डन पुलिस ने 3 अफ्रीकन नागरिकों को भेजा डिपोर्ट सेंटर

इस संबंध में बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है और इसके द्वारा दोहरे हत्याकांड में षड्यंत्र रचने का काम किया गया था. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है. पकड़े गए आरोपी पर बिसरख थाना के साथ ही हरियाणा में भी मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details