उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Greater Noida: डॉक्टर ने मास्क लगाने के लिए कहा तो युवक ने कर दी फायरिंग - जारचा थाना क्षेत्र में मास्क के लिए फायरिंग

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) इलाके के जारचा थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को युवक से मास्क लगाने के लिए बोलना भारी पड़ गया. युवक को मास्क लगाने की सलाह इतनी बुरी लगी कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर क्लीनिक के बाहर फायरिंग कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मास्क के लिए कहने पर युवक ने कर दी फायरिंग.
मास्क के लिए कहने पर युवक ने कर दी फायरिंग.

By

Published : May 28, 2021, 6:20 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) इलाके के जारचा थाना क्षेत्र (Jarcha Police Station Area) में एक डॉक्टर को युवक से मास्क लगाने के लिए बोलना भारी पड़ गया. युवक को मास्क लगाने की सलाह इतनी बुरी लगी कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर क्लीनिक के बाहर फायरिंग (Firing) कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मास्क के लिए कहने पर युवक ने कर दी फायरिंग.

ये भी पढ़ें-Noida Murder: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

मास्क लगाने की सलाह पर युवक ने कर दी फायरिंग
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जारचा थाना क्षेत्र के दादूपुर में डॉ. राजाराम के क्लीनिक में दवा लेने पहुंचा युवक परमीत सिंह मास्क नहीं लगाए था. जब डॉक्टर ने उससे मास्क लगाने के लिए कहा तो वह क्लीनिक के बाहर चला गया और कुछ ही देर में वह अपने साथी के साथ आया. उसने क्लीनिक के बाहर तमंचे से फायर कर दिया. डॉक्टर राजाराम ने डरते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दूसरा साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Sagar Phalwan Murder: हाथ में डंडा लिए सुशील पहलवान का वीडियो आया सामने

'गुंडा एक्ट के तहत होगी आरोपियों पर कार्रवाई'

इस मामले में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एडीसीपी विशाल पांडेय (ADCP Vishal Pandey) ने बताया कि आरोपी परमीत अपने साथी राहुल कश्यप को लेकर क्लीनिक पर गया था और उसने क्लीनिक के बाहर फायरिंग की थी. राहुल कश्यप की गिरफ्तारी कर ली गई है, परमीत अभी फरार है. दोनों आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इन्हें जिला बदर भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details