उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: तेज आंधी और तूफान के कारण DND पर लगा बोर्ड गिरा, रोड बंद - रास्ता पूरी तरीके से ब्लॉक

बुधवार को आंधी-तूफान में नोएडा में डीएनडी रोड पर लगा बोर्ड सड़क के बीचों बीच गिर गया. जिसके बाद नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता काफी देर तक ब्लॉक रहा.

DND रोड पूरी तरह से बंद.
DND रोड पूरी तरह से बंद.

By

Published : Jun 11, 2020, 3:56 AM IST

नोएडा: लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 लगा हुआ है, परंतु डीएनडी पर बिना अनुमति के नोएडा में आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. पुलिस यहां लोगों को चेक करके ही भेज रही थी. इसी बीच बुधवार की शाम तेज आंधी और तूफान में डीएनडी रोड पर लगा बोर्ड तूफान की मार नहीं झेल पाया और बोर्ड रोड के बीचों बीच गिर पड़ा. इसके कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरीके से ब्लॉक हो गया है. हालांकि, इस हादसे में किसी को हानि नहीं हुई है.

बोर्ड गिरने से डीएनडी पर बंद हुआ यातायात

नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा

तेज आंधी और बारिश में गिरे इस भारी बोर्ड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. इसका कारण यह भी मान सकते हैं कि पुलिस द्वारा नोएडा में बिना चेक किए नहीं जाने दिया जा रहा था जिसके चलते ट्रैफिक नहीं था. वरना अगर आम दिन होता तो किसी बड़े हादसे से इनकार किया नहीं जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details