नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर:राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में 14 और 15 नवंबर को स्कूल खोलना भारी पड़ गया. बता दें कि इन दोनों तारीखों पर प्रशासन ने स्कूल बंद के आदेश दिए थे. फिलहाल नियम का उल्लंघन करने पर जिलाधिकरी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
गौतमबुद्ध नगर: आदेशों की अनदेखी कर स्कूल खोलना पड़ा भारी, FIR दर्ज - gautambudh nagar latest news
गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन के ओर से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 14 और 15 नवंबर को स्कूल बंद के आदेश जारी किए गए थे. बावजूद इसके शुक्रवार को हुई जांच के दौरान दो स्कूल खुले पाए गए. हालांकि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने स्कूल पर एफआईआर दर्ज करवाई है.
![गौतमबुद्ध नगर: आदेशों की अनदेखी कर स्कूल खोलना पड़ा भारी, FIR दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5074254-867-5074254-1573818441780.jpg)
जारी किए गए थे आदेश
DM बीएन सिंह की ओर से वायु प्रदूषण को लेकर EPCA के आदेशों के अनुपालन में 14 और 15 नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी सरकारी/ प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे. इस सिलसिले में गुरुवार को दादरी के डिप्टी कलेक्टर राजीव राय के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सीमा सिंह की ओर से दादरी में अभियान चलाकर स्कूलों की जांच की गई. जांच अभियान के दौरान अंशु पब्लिक स्कूल और चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल खुले हुए पाए गए.
स्कूल ने की आदेश की अनदेखी
नायब तहसीलदार सीमा सिंह के मुताबिक तहसील स्टाफ के जाने के बाद चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल निर्धारित समय के लिए बंद हो गया, लेकिन अंशु पब्लिक स्कूल के मैनेजर ने स्कूल खुला रखा. इसीलिए राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अंशु पब्लिक स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की है.