उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिव्यांगों ने दिखाया दमखम

ग्रेटर नोएडा के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्निवाल में दिव्यांग खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दमखम दिखाया. इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

etv bharat
बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिव्यांगों ने दिखाया दमखम.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:46 PM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दमखम दिखाया. दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था. बता दें कि दिव्यांगों के लिए यह पहल असिस्ट इंडिया के कार्तिकेय गोयल और पार्थ की तरफ से की जा रही है. इसमें ग्रेटर नोएडा के 24 स्कूलों ने हिस्सा लिया था.

बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिव्यांगों ने दिखाया दमखम.

'दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ना उद्देश्य'
असिस्ट इंडिया के संस्थापक कार्तिकेय गोयल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना उनका प्रमुख उद्देश्य है. सोसायटी में अभी भी ऐसे लोग हैं जो दिव्यांगों से बात करने से बचते हैं. ऐसे में उन्होंने स्पोर्ट्स के जरिए दिव्यंगों को समाज से जोड़ने की एक पहल है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए. इस मौके पर बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO नरेंद्र भूषण और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे हुए थे.

यूं हुई थी असिस्ट इंडिया की शुरुआत
बता दें असिस्ट इंडिया की शुरुआत 3 वर्ष पहले हुई, असिस्ट इंडिया का उद्देश्य समाज को एक संदेश देना है कि खेल में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है. साथ ही दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना भी उद्देश्य है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ढही बिल्डिंग, एक शिक्षक और चार बच्चों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details