नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-III के मामूरा में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस मामले में एक पक्ष को कुछ चोटें आईं जिनका बाद में पुलिस ने मेडिकल करवाया.
जानें क्या है पूरा मामला
थाना फेस-III क्षेत्र के मामूरा पुलिस चौकी के अंतर्गत गली नंबर-7 में गैस सिलेंडर की गाड़ी के चालक ने रोड के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद एक व्यक्ति से उसका पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.