नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार काे कुछ हिंदू संगठनों ने थाना सेक्टर 20 पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि कुछ लोगों ने बारावफात के दिन पाकिस्तान के समर्थन में और हिंदुस्तान के विरोध में नारे लगाए थे. नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
इसी वीडियो को आधार मानकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था. साथ ही जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस के आश्वासन देने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया था. मामले की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई साथ ही एक्सपर्ट की भी राय ली. जिसके आधार पर नोएडा सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.