उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड से ठिठुर रहा है दिल्ली-NCR! टूट सकता है कई सालों का रिकॉर्ड - ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388

दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक साल 2003 के बाद दूसरी बार इतनी ठंड पड़ी है.

etv bharat
ठंड से ठिठुर रहा है दिल्ली-NCR

By

Published : Dec 24, 2019, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड का कहर जारी है. इस बार पांच सालों में पहली बार सबसे ठंडा महीना दिसंबर रहा. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 14 दिसंबर से ही दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार हालात अभी और भी खराब हो सकते हैं. 1 हफ्ते के अंदर न्यूनतम तापमान घटकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

जानकारी देते संवाददाता.

प्रदूषण का 'प्रकोप'
सर्दी के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. सीपीसीबी के अनुसार नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 बना हुआ है. इसके साथ ही स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में मुश्किलें और भी बढ़ेंगी.

मौसम विभाग का कहना है कि साल 1992 से साल 2018 तक से तीन बार ऐसे हालात बने हैं. जब सिर्फ तीन बार से ज्यादा दिन बेहद ठंडे से गंभीर स्तर तक पहुंचे हैं. वहीं 2003 के बाद दूसरी बार इतनी ठंड पड़ी है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद

ABOUT THE AUTHOR

...view details