नोएडा: थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 135 के पास खड़ी कार से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नोएडा में कार से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद - संदिग्द लाश से सनसनी
नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र से, पुलिस ने एक कार से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. अब पुलिस संदिग्ध लाश का पता लगाने में जुटी है.
दिल्ली का रहने वाला है मृतक
नोएडा के एडीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक दिल्ली का रहने वाला था, जो अपनी गाड़ी चलाता था. जानकारी मिली है, कि पारिवारिक समस्याओं के कारण मृतक काफी लंबे समय से परिवार वालों से बातचीत नहीं कर रहा था. वहीं एडीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.