नोएडा: कोरोना वायरस की महामारी को बढ़ता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इसके बाद नोएडा के कई बाजारों में लोग दुकानों पर पहुंचने लगे हैं. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोग एक साथ काफी मात्रा में सामान खरीदने लगे हैं.
नोएडा में लॉकडाउन का असर
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोग राशन की दुकानों से महीने भर का राशन खरीदने में जुटे हैं. पीएम की ओर से देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग अपने घरों के लिए घरेलू सामान और महीने भर का राशन खरीदने एक साथ बाजारों में पहुंच गए.
इसके बाद नोएडा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर लोग जिस तरह लोग सामान खरीद रहे हैं. उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि उन्हें यह लॉकडाउन सालों का दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें-मायावती और अखिलेश यादव ने की लॉकडाउन के दौरान सहयोग की अपील