उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने गोहत्या की अफवाह फैलाई, लोगों ने नगर निगम के ठेकेदार की जमकर पिटाई की - cow slaughter rumour

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गोहत्या की अफवाह फैलाने के बाद लोग आक्रोषित हो गए. गोहत्या की अफवाह से भड़की भीड़ ने नगर निगम ठेकेदार को खंबे से बांधकर पीट दिया. गोहत्या की अफवाह के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुस्साए लोगों ने गाड़ी को पलटकर तोड़-फोड़ की.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:24 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:गोहत्या की अफवाह फैलाने के मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आरोपी महिला ने गाड़ी में गाय को मारकर ले जाए जाने की अफवाह फैलाई. गोहत्या की अफवाह से भड़की भीड़ ने चालक को खंभे से बांध कर पीटा.

महिला ने गोहत्या की अफवाह फैलाई.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • गाजियाबाद नगर निगम के ठेकेदार महेन्द्र एक गाड़ी, जिसमें ट्राली लगी हुई थी.
  • इस ट्राली में तीन मृत गाय, दो बछड़े, मरे भैंस को लेकर अन्तिम संस्कार के लिए नदी के किनारें डिस्पोजल प्लांट में ले जा रहे थे.
  • तभी महिला समेत कुछ लोगों ने गोहत्या की अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया.
  • गोहत्या की खबर सुन गुस्साए लोगों ने चालक को खंभे से बांधकर मारा और गाड़ी को पलटकर तोड़-फोड़ भी की.
  • मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को शांत किया और चालक को गुस्साए लोगों से बचाया.

क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पुलिस की ओर से थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. जल्दी ही बचे हुए अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details