नोएडा:जिले के सेक्टर 24 थाना की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, इस बदमाश के ऊपर छह से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने गैंग के साथ शनिवार को beta-2 ग्रेटर नोएडा में ज्वेलर्स शोरूम से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश के साथी की भी तलाश कर रही है, जो अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया है.
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार - gautambuddha nagar
नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस की कुछ बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, आरोपी ने गैंग के साथ शनिवार को beta-2 ग्रेटर नोएडा में ज्वेलर्स शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है
घायल बदमाश के कब्जे से लूट की एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप, बैग और अवैध हथियार बरामद हुआ है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है. इसके द्वारा लूट, डकैती और चोरी जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है. इसके खिलाफ 8 से 10 मुकदमें दर्ज हैं. यह कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस इसके साथी की तलाश कर रही है.