उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में क्रिमिनल्स ऑल आउट अभियान जारी, पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे - gautam bhuddha nagar news

ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गौतमबुद्धनगर के एसएसपी ने क्रिमिनल्स ऑल आउट अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

नोएडा में क्रिमिनल्स ऑल आउट अभियान जारी.

By

Published : Aug 13, 2019, 10:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गौतमबुद्धनगर के एसएसपी ने क्रिमिनल्स ऑल आउट अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

नोएडा में क्रिमिनल्स ऑल आउट अभियान जारी.

पुलिस का क्रिमिनल ऑल आउट अभियान
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे आसपास के क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि क्रिमिनल ऑल आउट अभियान के तहत थाना बीटा-2 पुलिस ने चार शातिर लुटेरे और चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से ज्वेलरी और मोबाइल समेत लूट की घटनाओं में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details