उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: CM योगी की राह देख रहा कमिश्नर ऑफिस, जल्द होगा उद्घाटन - नोएडा ताजा समाचार

नोएडा स्थित सेक्टर-108 के ट्रैफिक कार्यालय में नए सीपी ऑफिस के उद्घाटन में अभी कुछ समय लग सकता है. दरअसल इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे जोकि इन दिनों अपने निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त चल रहे हैं.

etv bharat
उद्घाटन के इंतजार में सीपी ऑफिस

By

Published : Jan 20, 2020, 2:38 PM IST

नोएडा:जिले के सेक्टर-108 स्थित ट्रैफिक कार्यालय में नए सीपी ऑफिस के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है. सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सीपी ऑफिस के उद्घाटन करने की चर्चा थी, लेकिन अब इसमें समय लग सकता है.

उद्घाटन के इंतजार में सीपी ऑफिस

युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां
गौतमबुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण किया. साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. फिलहाल पुलिस आयुक्त के कार्यालय प्रशासनिक भवन को चमकाने का काम जोरों पर चल रहा है.

प्रशासनिक भवन पर झंडा और बाहर पुलिस आयुक्त के नेम प्लेट लगाने की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. नए पुलिस कार्यालय में लगातार अधिकारी पहुंचकर काम का जायजा ले रहे हैं. साथ ही काम करने वालों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कार्यालय का काम शुरू हो जाएगा.


CM योगी के आने की संभावना
उद्घाटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना जताई जा रही है. जहां शहर के तीनों विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे. साथ ही कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के आने की भी संभावना है. कार्यक्रम की रूपरेखा 19 जनवरी को शाम को 4 बजे रखी गई थी. फिलहाल CM योगी के आने की खबर पर संशय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details