उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: निजी अस्पताल ने सैंपल लेकर भेजा घर, मरीज की मौत..रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - corona infected patient died

ग्रेटर नोएडा से कोविड-19 को लेकर एक और लापरवाही सामने आई है. ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ने मरीज को कोविड-19 संक्रमण के बाद भी घर भेज दिया. इस बीच 24 घंटे के भीतर मरीज की मौत हो गई.

निजी अस्पताल.
निजी अस्पताल.

By

Published : Jun 10, 2020, 3:06 PM IST

नोएडाः कोरोना संक्रमण काल में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. ग्रेटर नोएडा के एक कोविड-19 अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक मरीज को कोविड-19 संक्रमण के बाद भी घर भेज दिया गया, जहां 24 घंटे के अंदर मरीज की मौत हो गई.

ICMR की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज होने पर उसे घर नहीं भेजा जा सकता है लेकिन यहां एक बड़ी चूक देखने को मिली है. सेक्टर 82 स्थित केंद्रीय विहार निवासी व्यक्ति को खांसी-बुखार के साथ ही सांस लेने में तकलीफ थी. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने ग्रेटर नोएडा के कोविड 19 अस्पताल में जांच कराई.

4 घंटे तक घर पर रहा शव
जांच सैंपल लेकर डॉक्टरों ने मरीज को घर भेज दिया. इस बीच 24 घंटे के अंदर अचानक तबीयत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया. इस दौरान तकरीबन 4 घंटे शव घर पर रहा था.

देर रात हुआ अंतिम संस्कार
देर शाम सूचना मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी और सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर मौके पर पहुंचे. वहीं देर रात व्यक्ति का शव सेक्टर 94 अंतिम निवास भेजा गया, जहां सीएमओ की मौजूदगी में व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details