नई दिल्लीः नोएडा के गढ़ी चौखंडी निवासी आकाश ने अपनी प्रेमिका के साथ झगड़ा होने पर मसूरी गंग नहर में छलांग लगा दी थी. वहीं बाद में पूर्व प्रेमिका भी नहर में कूद गई थी, जिसके बाद लड़की को तो बचा लिया गया लेकिन युवक डूब गया. इसी बीच शुक्रवार शाम को परिजन आकाश का शव लेकर नोएडा के परथला गोल चक्कर के पास पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे, जिसे बाद में पुलिस ने हटा दिया.
आकाश के पिता ने कहा-
घटना के संबंध में मृतक के पिता मोहन ने कहा कि आकाश बुधवार को पूर्व प्रेमिका को अपने साथ लेकर मसूरी गंग नहर चला गया, जहां दोनों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. इसी बीच आकाश ने नहर में छलांग लगा दी. वहीं बाद में लड़की ने भी छलांग लगा दी, जिसे लोगों ने बचा लिया. उन्होंने लड़की और उसके दोस्तों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
वहीं पूर्व प्रेमिका का कहना है कि वह गढ़ी चौखंडी स्थित अपने मां के घर आई थी. सुबह वह टेलर के पास कपड़े सिलवाने गई थी, तभी उसे आकाश मिल गया. इसी बीच आकाश उसे गाजियाबाद के मसूरी स्थित गंग नहर लेकर गया, जहां दोनों में नोकझोंक हो गई.