नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 42 केंद्रों पर 4200 फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण होगा. नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई में गौतमबुद्ध नगर सीएमओ व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. पहले चरण में हुए वैक्सीनेशन का रिजल्ट काफी उत्साहजनक रहा है.
'4200 का होगा टीकाकरण'
गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बातचीत करते हुए बताया कि 42 बूथ बनाए गए और प्रत्येक बूथ में 100 फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन होगा. उन्होंने कहा उम्मीद है ज़्यादा लोग टीकाकरण का हिस्सा बनेंगे.