उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 42 केंद्रों पर 4200 का कोरोना टीकाकरण, CMO ने कहा- लोगों में जगा विश्वास

नोएडा के 42 केंद्रों पर 4200 फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण होगा. पहले फेज में 600 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका किया गया था. जिसके बाद अब दूसरे फेज में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.

42 केंद्रों पर 4200 का कोरोना टीकाकरण.
42 केंद्रों पर 4200 का कोरोना टीकाकरण.

By

Published : Jan 22, 2021, 1:23 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 42 केंद्रों पर 4200 फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण होगा. नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई में गौतमबुद्ध नगर सीएमओ व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है. पहले चरण में हुए वैक्सीनेशन का रिजल्ट काफी उत्साहजनक रहा है.

नोएडा में कोरोना टीकाकरण का सेकंड फेज.

'4200 का होगा टीकाकरण'
गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बातचीत करते हुए बताया कि 42 बूथ बनाए गए और प्रत्येक बूथ में 100 फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन होगा. उन्होंने कहा उम्मीद है ज़्यादा लोग टीकाकरण का हिस्सा बनेंगे.

पहले चरण में टीकाकरण के बाद किसी को गंभीर समस्या नहीं हुई है. दूसरे चरण के लिए चिन्हित फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कॉल और SMS से सूचित किया गया है.

'वैक्सीन से सिर्फ फ़ायदा, नुकसान नहीं'
CMO ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों में डर खत्म हो गया है. पहले फेज़ के टीकाकरण के बाद लोगों में विश्वास जगा है. श्यामा ने बताया कि कोई भी साइड इफेक्ट अभी तक देखने को नहीं मिला है और वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है.

वैक्सीन से सिर्फ फायदा नुकसान कोई नहीं है. सीएमओ ने उम्मीद जताई है कि इस बार ज्यादा लोग टीकाकरण का हिस्सा बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details