उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने

लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने सेक्टर 137 की लाजिक्स ब्लॉसम को 26 मार्च तक के लिए सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया.

By

Published : Mar 25, 2020, 11:52 AM IST

coronavirus.
कोरोना के 3 नए मामले आए सामने.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 11 केस सामने आ चुके हैं. मंगलवार को जिले में तीन नए मामले सामने आए हैं. पहले दो मामले पति-पत्नी के थे तो वहीं दूसरा मामला एक युवक का है. युवक ग्रेटर नोएडा की रहने वाला है.

नोएडा के सेक्टर-137 कि लॉजिक्स ब्लॉसम में जिस महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके पति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह कोरोना वायरस का दसवां केस था. गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने इसकी पुष्टि की है. दोनों ही केस में गौर करने वाली बात यह है कि पति-पत्नी के कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसलिए यह चिंताजनक बात है.

कोरोना के 3 नए मामले आए सामने.

GIMS में करवाया भर्ती
गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल पति-पत्नी दोनों को ग्रेटर नोएडा के GIMS मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.

कोरोना वायरस की थर्ड स्टेज
गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ विभाग के मुताबिक महिला दिल्ली में काम करती है और उनके पति के एक मित्र इंग्लैंड से आए थे. हालांकि इंग्लैंड से आए उनके मित्र में कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है. वहीं स्वास्थ विभाग अब इस पड़ताल में जुट गया है कि आखिर दोनों में से किसको पहले कोरोना वायरस हुआ और कैसे हुआ?

सोसायटी की गई सील
लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने सेक्टर 137 की लाजिक्स ब्लॉसम को 26 मार्च तक के लिए सील कर दिया और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details