नोएडाः कोरोना वायरस को देखते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. वहीं सभी राज्यों की सीमाएं सील करने का निर्देश दिया गया है. इस बीच केंद्र ने सभी राज्यों से यह भी कहा कि अगर कोई भी लॉकडाउन तोड़ता है तो, उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाए.
सरकारी आदेश के बाद से गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने इसका कड़ाई से पालन करना शुरू कर दिया है. नोएडा में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान आनाउंसमेंट भी किया गया. बताया गया कि लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखने के लिए जेपी स्पोर्ट्स सिटी परिसर को लिया गया है.
पैदल मार्च करते हुए पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति रोड पर अनावश्यक रूप से टहलता नजर नहीं आयेगा और कोई ऐसा करता है तो, उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले की सीमाएं सील की जा रही हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
विशेषाधिकार का किया इस्तेमाल