नोएडा :गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,230 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 106 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं. इस समय जिले में 9,276 सक्रिय मरीजों की संख्या हो गई है.
नोएडा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हुई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,230 नए केस सामने आए हैं, जबकि 106 लोग ठीक हुए हैं. वहीं जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,276 हो गई है. गौतमबुद्धनगर जिले में अबतक 73,246 कोरोना के कुल मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 63,511 मरीज ठीक हो गए. जिले में कोरोना की संक्रमण दर करीब 13 फीसदी हो गई है. जिले में अब तक 468 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.