ग्रेटर नोएडा:जिलेके समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में मरम्मत और सुरक्षा को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बिल्डर के बाउंसरों ने सोसायटी के लोगों को फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी.
ग्रेटर नोएडा: समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में मेंटेनेंस-सिक्योरिटी को लेकर विवाद - नोएडा के समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में मेंटेनेंस-सिक्योरिटी को लेकर विवाद
ग्रेटर नोएडा के समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में मरम्मत और सुरक्षा को लेकर बिल्डर के बाउंसरों और स्थानीय निवासियों में जमकर बहसबाजी हुई. इस दौरान युवकों ने सोसायटी के लोगों को फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी.
मेंटेनेंस और सिक्योरिटी है मुद्दा
नोएडा के समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में घटिया मेंटेनेंस और सिक्योरिटी की समस्या को लेकर जब सोसायटी के लोगों ने बात की तो बाउंसर सोसायटी के लोगों को धमकाने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब बिल्डर के इशारों पर हो रहा है. लगातार ऐसे मामले होने की वजह से सोसायटी के लोगों का आक्रोश बिल्डर के प्रति बढ़ता जा रहा है. वहीं घटिया मेंटेनेंस इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है, जिस कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.