ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू सिंह की रिहाई की मांग को लेकर खीर बांटकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर बांटी खीर - Indian National Congress
ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को खीर बांटकर प्रदर्शन किया.
प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग को लेकर बांटा खीर
कई स्थानों पर बांटा गया खीर
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर कांग्रेस के बैनर, झंडे लगाकर सड़कों पर घूमकर जरूरतमंदों को खीर बांटी और विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के कई स्थानों पर जाकर खीर बांटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन किया.