उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोजगारों का डाटा तैयार करेगी कांग्रेस, PM मोदी को घेरने की तैयारी - unemployed data

कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवक-युवतियों का नेशनल रिकॉर्ड ऑफ अनइंप्लॉयड बनाएगी. इसके लिए जनपद में अभियान शुरू किया जाएगा. पार्टी ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है.

ETV Bharat
भारतीय युवा कांग्रेस तैयार करेगी बेरोजगारों का डाटा

By

Published : Jan 29, 2020, 12:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स नोएडा मीडिया क्लब में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस काउंसिल को बताया गया कि गौतम बुद्ध नगर में बेरोजगार युवाओं का डाटा तैयार किया जाएगा. अब कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों का डाटा बनाएगी और इसको लेकर केंद्र सरकार को घेरने का अभियान छेड़ेगी.

भारतीय युवा कांग्रेस तैयार करेगी बेरोजगारों का डाटा.

बेरोजगारी का डाटा होगा तैयार
कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवक-युवतियों का नेशनल रिकॉर्ड ऑफ अनइंप्लॉयड बनाएगी. इसके लिए जनपद में अभियान शुरू किया जाएगा. पार्टी ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है, जिस पर बेरोजगार मिस कॉल देंगे. पार्टी के पदाधिकारी उस नंबर पर फोन करके बेरोजगार का पूरा डाटा तैयार करेंगे. इसी सिलसिले में जनप्रतिनिधियों खासकर सांसद के आवास का भी घेराव करके उनसे बेरोजगार को रोजगार देने के आंकड़े मांगे जाएंगे.

इसे भी पढे़ं-पीलीभीत: चोरी की बाइक समेत 3 गो तस्कर गिरफ्तार

पीएम मोदी से पूछेंगे सवाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की आंखों में एक काली पट्टी बंधी हुई है. ऐसे में देशभर से कांग्रेस आंकड़े जुटाकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेगी. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में चुनावी वादे किए थे कि केंद्र सरकार युवाओं को दो करोड़ रोज़गार देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details