नोएडा:नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी में कांग्रेस तीन दशक बाद 403 सीटों पर लड़ रही है. हम हर सीट पर संघर्ष करेंगे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार और शक्ति को समझना चाहिए. महिलाओं को एकजुटता की जरूरत है. महिलाओं को राजनीतिक शक्ति नहीं माना जा रहा. 50 प्रतिशत होने के बावजूद आप लोगों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल रही, क्योंकि आप एकजुट नहीं है. महिलाओं को एकजुट होने की जरूरत है.