उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है - Commercial vehicles ban

अट्टा मार्केट में कॉमर्शियल वाहनों का प्रवेश कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है. दिवाली पर सुरक्षा को देखते हुए ई रिक्शा, ऑटो, कैब समेत अन्य व्यवसायिक वाहनों की अट्टा पीर से अट्टा अंडरपास के बीच आवाजाही बंद रहेगी.

नोएडा सेक्टर 18 का अट्टा मार्केट.

By

Published : Oct 21, 2019, 9:12 PM IST

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाली सेक्टर 18 की मार्केट में 21 अक्टूबर से व्यावसायिक वाहनों पर रोक लगा दी गई है. दीपावली पर भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. अट्टा मार्केट में कमर्शियल वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. ई रिक्शा, ऑटो, कैब समेत अन्य व्यवसायिक वाहनों की अट्टा पीर से अट्टा अंडरपास के बीच आवाजाही बंद रहेगी.

नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में रूट डायवर्जन.

सुरक्षा के मद्देनजर फैसला
दिवाली नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है, लोग खरीददारी के लिए पहुंचने लगे हैं, ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ जाम लगने की समस्या से निजात दिलाने के लिए और लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया है.

अट्टा पीर से अट्टा चौक तक रोक
ट्रैफिक इंस्पेक्टर विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि अट्टा पीर से अट्टा चौक तक व्यावसायिक वाहनों पर रोक लगा दी गई है. बैरिकेटिंग लगा दी जाएगी, जो वाहन नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. एसपी ट्रैफिक ने जानकारी दी कि अट्टा मार्केट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों को जब्त किया जाएगा. बता दें कि सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है, मेट्रो स्टेशन के नीचे ई रिक्शा और ऑटो नहीं मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details