नोएडा: जेवर में इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का लाभ उठाने के लिए कॉलोनाइजर्स एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. कॉलोनाइजर्स ने यमुना प्राधिकरण के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है. कॉलोनाइजर्स आवासीय योजना के अंतर्गत भूखंड की बिक्री के लिए ऑनलाइन और ईमेल के जरिए जमीन आवंटित होने की सूचना भेज रहे हैं. www.jewarawasiyayojna.com वेबसाइट के जरिए लोगों से धोखाधड़ी का प्लान किया जा रहा है. ऐसे में यमुना प्राधिकरण ने लोगों से अपील कर गुमराह न होने की बात कही और साथ ही उनकी जानकारी प्राधिकरण को देने की अपील की है.
'कॉलोनाइजर्स से रहें सतर्क'
जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के आसपास कॉलोनाइजर्स एक बार फिर से सक्रीय हो गए हैं. उन्होंने भूखंडों की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी है. वे साइट बनाकर यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 का हवाला देकर भूखंड बेचने की जुगत में लगे हुए हैं.